
TRANSFER BREAKING: 28 IAS officers transferred, 10 deputy commissioners changed
हरियाणा में बीजेपी की नई सरकार के गठन के साथ अब तबादलों का दौर शुरू हो चुका है. रविवार रात राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. नायब सिंह सैनी की नई सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया है. इस बार एक साथ 28 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.
समान्य प्रशासन विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार 10 डिप्टी कमिश्नर बदले गए हैं. आईएएस धीरेन्द्र खड़गटा को रोहतक का उपायुक्त और पर्यावरण, वन एवं वन्यजीवन मामलों का विशेष सचिव बनाया गया है. आईएएस अशोक कुमार गर्ग को नगर निगम गुरुग्राम का आयुक्त बनाया गया है.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सीजी रजनी कांथन को हरियाणा सरकार, वित्त विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस यश गर्ग को निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य की कमान मिली है. आईएएस राम कुमार सिंह राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है.
देखें पूरी लिस्ट