Trending Nowदेश दुनिया

TRAIN DERAIL : कई लोगों की मौत, यात्री ट्रेन पटरी से उतरी, 50 से ज्यादा घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Many killed, passenger train derailed, more than 50 injured, rescue operation underway

डेस्क। अमेरिका के मिसौरी में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के मिसौरी में सोमवार को डंप ट्रक से टकराने के बाद एक एमट्रैक ट्रेन के पटरी से उतरने से कई लोगों की मौत हो गई और कम से कम 50 लोग घायल हो गए. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.

एमट्रैक मीडिया सेंटर से मिल रही जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है, ’27 जून को दोपहर 12:42 बजे लॉस एंजिल्स से शिकागो तक बीएनएसएफ ट्रैक पर पूर्व की ओर यात्रा कर रही साउथवेस्ट चीफ ट्रेन की एक ट्रक से भिड़ंत हो गई. जिससे ट्रेन की 8 बोगियां और 2 इंजन पटरी से उतर गए.’

बताया जा रहा है कि ट्रेन में लगभग 243 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. शुरुआती रिपोर्ट में 12 चालक दल के सदस्यों के घायल होने की खबर मिल रही है. घटना के बाद कंपनी का कहना है कि उनके स्थानीय अधिकारी यात्रियों की सहायता कर रहे हैं और उनकी इंसीडेंट रिस्पांस टीम को एक्टिव कर दिया गया है.

कंपनी का कहना है कि वह अपने यात्रियों व अपने कर्मचारियों की मदद करने के लिए घटनास्थल पर आपातकालीन कर्मियों को तैनात कर रहे हैं. फिलहाल जिन लोगों को इस ट्रेन में यात्रा करने वाले अपने परिजनों के बारे में जानकारी चाहिए उनके लिए कंपनी ने हेल्पलाइन की व्यवस्था कर दी है. 800-523-9101 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: