chhattisagrhTrending Now

Train cancellation news: रेल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, रद्द हुई बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन

Train cancellation news: रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के भाटापारा-हथबंध सेक्शन में अधोसंरचना विकास के तहत रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए 26, 27 और 29 सितंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस अवधि में रिलीविंग गर्डर की लांचिंग के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन का कहना है कि इस कार्य के पूरा होते ही सड़क उपयोगकर्ताओं को राहत मिलेगी और ट्रेनों की गति में भी सुधार होगा। इस दौरान कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनें देरी से रवाना होंगी।

Train cancellation news: रद्द होने वाली गाड़ियां

26 सितंबर को गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द।

26 और 29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द।

27 सितंबर को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द।

27 सितंबर को गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द।

28 सितंबर को गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द।

28 सितंबर को गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द।

29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द।

29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल रद्द।

29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द।

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: