रेलगाड़ी हो राजी रद्द: बसों में बढ़ी भीड़, ऑपरेटरों की मनमानी जारी, ढाई गुना तक वसूल रहे किराया

Date:

रायपुर: रायपुर से होकर गुजरने वाली अलग-अलग रूट की आए दिन ट्रेनें कैंसिल हो रही है। जो चल रही है, वे भी घंटों लेट है। इसका फायदा उठाते हुए बस संचालक रायपुर से अंबिकापुर, बिलासपुर, रायगढ़, देवभोग सहित अन्य राज्यों में आवागमन करने वाली बसों में ढाई गुना तक ज्यादा किराया वसूल रहे हैं। राज्य सरकार ने किराया बढ़ाने के साथ ही इसकी सूची यात्री बसों में चस्पा करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, किसी भी बस में सूची तक नहीं लगाई गई है। उल्टे यात्रियों द्वारा किराए के संबंध में पूछताछ करने पर परिचालक द्वारा विवाद कर बस से उतारने की धमकी दी जारी है। वर्तमान में रायपुर स्टेशन की तरफ की दोनों बडी रेल लाइन पर मेगा ब्लॉक से 85 से अधिक ट्रेनें रद्द हैं। इसके चलते बसों में भीड़ बढ़ गई है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए अगस्त 2021 में बसों का किराया 25 फीसदी तक बढ़ाया था। सामान्य से लेकर एसी और लग्जरी बसों में स्लीपर का किराया 1.20 रुपए से 2 रुपए प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया था। लेकिन, तय किराए का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। रेलगाडिय़ों के बंद होते ही बसों में ढाई गुना तक का किराया वसूल किया जा रहा है। बकायदा इसकी टिकट भी यात्रियों को बेखौफ दी जा रही है। यात्री बसों का उपयोग मालवाहक वाहनों की तरह किया जा रहा है। जबकि परिवहन विभाग द्वारा यात्री परमिट जारी किया गया है। लेकिन, बसों के उपर रैक बनाकर और अंदर सामानों का परिवहन किया जा रहा है।परिवहन विभाग और पुलिस का अमला इसकी जांच तक नहीं करता है।

रायपुर से बस का किराया और वसूली
स्थान ऑनलाइन किराया सूची अभी किराया
जगदलपुर 400-450 900 रुपए
अंबिकापुर 500 से 550 950 रुपए
बिलासपुर 300 से 330 700 रुपए
रायगढ़ 500 से 550 1000 रुपए
देवभोग 280 से 300 800 रुपए

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS : आत्मदाह की कोशिश करने वाले GGU छात्र की इलाज के दौरान मौत

CG NEWS : बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU)...