Trending Nowशहर एवं राज्य

आप सब लोगों ने मिलकर छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी : सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में एडमिशन के लिए जबरदस्त होड़ है। इसे देखते हुए ही हाल में सीएम भूपेश बघेल ने हर कक्षा में 10-10 सीटें बढ़ाने का फैसला लिया था। यानी अब 50 की स्ट्रेंथ हो गई है। इसके बावजूद आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन के लिए काफी गहमागहमी है। इसे लेकर सीएम बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

सीएम ने लिखा है… यह खबर देखना हम सबके लिए कितना सुखद है! आप सब लोगों ने मिलकर छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। जहां पूरे देश में सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या कम हो रही है, वहां छत्तीसगढ़ में 40-50 गुना लोग एडमिशन के लिए आगे आ रहे हैं। राज्य में अब तक 200 से अधिक स्कूल अपग्रेड किए जा चुके हैं।

संख्या बढ़ने का क्रम निरंतर जारी है। जितनी जरूरत पड़ेगी, उतने स्कूल तैयार किए जाएँगे। हमारे बच्चों की शिक्षा से हम कोई समझौता नहीं करेंगे। हर गरीब बच्चा भी सबसे शानदार शिक्षा पाएगा, ये वादा है।

Share This: