
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दौरे से पहले औचक निरीक्षण पर जायेंगे नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया,नगरीय निकायों का औचक निरीक्षण के लिए वे इन जगहों पर हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। ताकि कम समय में ज्यादा जगहों का निरीक्षण संभव हो सके। नगरीय निकायों में जनता से करेंगे सीधा संवाद और योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले कल से यह निरीक्षण प्रारंभ होगा जबकि मुख्यमंत्री का दौरा मई के पहले सप्ताह में हैं। जानकारी यह भी मिली है कि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी अपनी विभागीय समीक्षा के लिए प्रदेशव्यापी दौरे पर निकलना चाह रहे हैं इसके लिए हेलिकॉप्टर की मांग की है।