आज रायपुर में होगी 1004 करोड़ रुपये के विकास कार्याें की शुरुआत, सीएम बघेल करेंगे भूमिपूजन

Date:

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 सितंबर को रायपुर शहर के लिए 1003.88 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल पांच बड़े विकास कार्यों के लिए तात्यापारा के नवीन मार्केट में भूमिपूजन करेंगे।

शारदा चौक से तात्यापारा चौक
जीई रोड के शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य है जिसकी लंबाई 510 मीटर और निर्माण लागत राशि 134.66 करोड़ रुपये है। इस सड़क के चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा व शहर के लोगों को हैवी ट्रेफिक से भी निजात मिलेगी।

तेलीबांधा चौक से लाभांडी
रिंग रोड क्र.1 एवं तेलीबांधा चौक से अग्रसेन धाम चौक लाभांडी तक 6-लेन फ्लाई ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। जिसकी निर्माण लागत राशि 473.13 करोड़ रुपये है।

खारुन रिवर फ्रंट
महादेवघाट, चंदनीडीह में खारुन रिवर फ्रंट के निर्माण, विकास व सौंदर्यीकरण कार्य जिसकी लंबाई 1.55 कि.मी है। लागत 197.36 करोड़ रुपये है।

एयरपोर्ट कारिडोर
एक्सप्रेस-वे (टेमरी) से माना वीआइपी मार्ग पर ऐलिवेटेड कारिडोर सहित एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मार्ग का 6-लेन में निर्माण कार्य होगा। निर्माण लागत राशि 156.27 करोड़ रुपये है।

फ्लाई ओवर: रिंग रोड क्र.1 पर उद्योग भवन महावीर नगर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन होगा। लागत 42.42 करोड़ रुपये है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: बस्तर सीमा पर बड़ी उपलब्धि, आंध्र प्रदेश पुलिस ने 31 माओवादी को किया गिरफ्तार 

BREAKING:  बस्तर/आंध्र प्रदेश। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा स्थित अल्लूरी सीताराम राजू (ASR)...

CG NEWS:  नक्सली कमांडर हिडमा समेत 6 ढेर, गृह मंत्री बोले—‘नक्सलवाद खत्म होने की दिशा में अहम कदम’

CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश की सीमा पर हुई मुठभेड़...