Trending Nowशहर एवं राज्य

आज बस्तर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल… 104 करोड़ रुपए के 31 विकास कार्यों की देंगे सौगात… मंदिर दर्शन समेत कई आयोजनों में होंगे शामिल…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर प्रवास पर रहेंगे। वे बस्तरवासियों को 104 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। नगर पंचायत बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित सिरहा-गुनिया सम्मेलन में भी शामिल होंगे। यहां वे 70 करोड़ रुपए के 17 कार्यों का लोकार्पण करेंगे और लगभग 34 करोड़ 33 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही बस्तर नगर पंचायत क्षेत्र के 11 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत यहां 151 नवविवाहित जोड़ों को भी आशीर्वाद देंगे।

CM भूपेश बघेल दोपहर 2:30 बजे हेलीकॉप्टर से जगदलपुर पहुंचेंगे। वे यहां से सीधे पूजारीपारा में स्थित मां गंगादेई देवी मंदिर जाएंगे। मंदिर दर्शन करने के बाद 3 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित सिरहा-गुनिया सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 6:30 बजे नेहरू मंच का अवलोकन करेंगे।

शाम करीब 7 बजे बादल एकेडमी पहुंचेंगे, जहां बादल पत्रिका का विमोचन, स्थानीय माटी त्योहार की प्रतीकात्मक बीज पोटली का समाज प्रमुखों को वितरण कार्यक्रम, आधुनिक स्टूडियो का लोकार्पण कार्यक्रम और वन अधिकार पत्र का वितरण कार्यक्रम समेत नाट्य मंचन कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 8 से 9 बजे के बीच समाज प्रमुखों के साथ रात्रि भोजन करेंगे।

इन विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण
CM भूपेश बघेल लगभग 3 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत से कचनार से चोलनार तक निर्मित 4.9 किलोमीटर लंबी सड़क का भूमिपूजन करेंगे।

लगभग 2 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से पाहुरबेल से उड़ियापाल तक निर्मित 4.5 किलोमीटर लंबी सड़क का भूमिपूजन करेंगे।

लगभग 55 लाख रुपए की लागत से घाट धनोरा मे निर्मित शासकीय हाईस्कूल भवन और लगभग 55 लाख रुपए की लागत से बाबू सेमरा मे निर्मित शासकीय हाईस्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे।

लगभग 20 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से डिलमिली से पखनार तक निर्मित 20.8 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण करेंगे।

लगभग 2 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत के बस्तर विश्वविद्यालय में निर्मित ट्रांजिस्ट हाॅस्टल व माता रुक्मणी सेवा संस्थान में लगभग 1 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से निर्मित हाॅस्टल का लोकार्पण करेंगे।

2 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत के बस्तर विश्वविद्यालय के अतिथि भवन का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

25 लाख रुपए की लागत के बेड़ा उमरगांव के कृषक प्रशिक्षण भवन, 15 लाख रुपए की लागत के कुम्हारपारा जगदलपुर के यूनानी औषधालय और 15 लाख रुपए की लागत के साकेत काॅलोनी जगदलपुर के होम्योपैथिक औषधालय का भूमिपूजन करेंगे।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: