Trending Nowशहर एवं राज्य

TIRUPATI LADDU CONTROVERSY : तिरुपति लड्डू विवाद पर भिड़े साउथ के दो सुपरस्टार

TIRUPATI LADDU CONTROVERSY: Two South superstars clash over Tirupati Laddu controversy

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलने वाले लड्डुओं के मिलावट भरे घी का मामला सामने आने से पूरे देश में लोग शॉक्ड हैं. लड्डू के घी में चर्बी की मिलावट को लेकर साउथ के दो बड़े एक्टर्स पवन कल्याण और प्रकाश राज में भी जुबानी जंग शुरू हो गई है. इस मामले में जब आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, तेलुगू फिल्म स्टार पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा, तो उनकी बातों को प्रकाश राज ने क्रिटिसाइज किया था. अब पवन ने इसका जवाब दिया है.

प्रकाश राज ने क्या कहा था? –

पवन कल्याण ने ये मामला सामने आने के बाद कहा था कि वो इससे बहुत आहत हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि शायद अब राष्ट्रीय स्तर पर एक ‘सनातन धर्म रक्षण बोर्ड’ बनाने का समय आ गया है जो पूरे भारत में मंदिरों से संबंधित मुद्दों पर नजर रखे.

पवन के इस बयान पर रिएक्ट करते हुए जानेमाने एक्टर प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘डियर पवन कल्याण, ये उस राज्य में हुआ है जहां आप उपमुख्यमंत्री हैं. प्लीज जांच कीजिए, दोषियों को ढूंढिए और कड़ी कार्रवाई कीजिए. आप इस मुद्दे को सेंसेशनल क्यों बना रहे हैं और इसे राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा क्यों बनाना चाहते हैं? देश में पहले ही बहुत सामुदायिक तनाव है (केंद्र में बैठे आपके दोस्तों की कृपा से).’

प्रकाश राज की बात का जवाब देते हुए अब पवन कल्याण ने कहा है कि वो ‘हिंदुत्व की पवित्रता और खाद्य पदार्थों में मिलावट’ के बारे में बोल रहे हैं. ए.एन.आई. के अनुसार, पवन ने कहा, ‘मुझे इन मामलों में क्यों नहीं बोलना चाहिए? मैं आपका सम्मान करता हूं प्रकाश राज, और जब बात सेकुलरिज्म की आती है, तो ये म्यूचुअल होना चाहिए. मुझे नहीं समझ आता कि आप मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं? क्या मैं सनातन धर्म पर अटैक के बारे में नहीं बोल सकता? प्रकाश को ये सबक सीख लेना चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री या किसी को भी इस मुद्दे को हल्के में नहीं लेना चाहिए, मैं सनातन धर्म को लेकर बहुत सीरियस हूं.’

पवन ने आगे कहा कि उनके लिए सनातन धर्म सबसे महत्वपूर्ण है और इस मामले में हर हिंदू को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अपनी बात खत्म करते हुए पवन ने कहा, ‘अगर किसी दूसरे धर्म में ऐसा होता तो बहुत बड़ा आंदोलन हो जाता.’

इससे पहले तेलुगू एक्टर विष्णु मंचू ने भी, पवन पर प्रकाश की सोशल मीडिया पोस्ट पर नाराजगी जताई थी. विष्णु ने कहा था, ‘उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कड़ी जांच और एक्शन की मांग उठाई है ताकि ऐसी पवित्र परंपराओं की रक्षा हो सके. जब आप ये मुद्दा उठा रहे हैं तो ये सोचना चाहिए कि इसमें सामुदायिक रंग कहां घोला जा रहा है?’

बता दें, हाल ही में पवन ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा था कि तिरुमाला लड्डू प्रसादम को कथित रूप से अपवित्र करने का जो मामला सामने आया है, वो उसका प्रायश्चित करेंगे. इसके लिए वह गुंटूर जिले के नंबूर में श्री दशावतार वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 22 सितंबर से 11 दिवसीय ‘प्रायश्चित्त दीक्षा’ लेंगे.

क्या है तिरुपति लड्डू विवाद? –

ये मामला आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद से जुड़ा है. 9 जुलाई को मंदिर का कामकाज देखने वाली ट्रस्ट, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड ने प्रसाद के लड्डू बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी के सैंपल गुजरात स्थित पशुधन लैब (NDDB CALF Ltd.) को भेजे. 16 जुलाई को आई रिपोर्ट में लैब ने बताया कि घी सप्लाई करने वाली एक फर्म के घी में मिलावट की बात सामने आई. TTD बोर्ड का गठन हर दो साल में राज्य सरकार करती है.

रिपोर्ट में बताया गया कि प्रसाद के लड्डू बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी में जानवरों की चर्बी और फिश ऑयल की मिलावट है. 22 जुलाई को मंदिर बोर्ड ने इस मामले पर एक बैठक की और 23 जुलाई को फिर से सैंपल लैब भेजे गए. इसकी रिपोर्ट 18 सितंबर को सामने आई और फिर से मिलावट कन्फर्म की गई. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री सी. चंद्रबाबू नायडू ने, उनसे पिछली सरकार को कटघरे में खडा किया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है और उन्होंने अपनी सरकार आने के बाद इसपर रोक लगाई है.

 

 

 

 

 

 

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: