BIG BREAKING : 5 साल बाद TikTok और AliExpress भारत में अनब्लॉक!

Date:

BIG BREAKING : TikTok and AliExpress unblocked in India after 5 years!

नई दिल्ली, 22 अगस्त 2025। भारत में TikTok और AliExpress की वेबसाइट्स 5 साल बाद अनब्लॉक कर दी गई हैं। TikTok की वेबसाइट अब भारत में फिर से चालू हो गई है, हालांकि मोबाइल ऐप अभी भी उपलब्ध नहीं है। वहीं, शॉपिंग वेबसाइट AliExpress भी भारत में दोबारा एक्सेस करने योग्य हो गई है।

दरअसल, वर्ष 2020 में भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए TikTok समेत कई चीनी ऐप्स और प्लेटफ़ॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब पांच साल बाद यह प्रतिबंध हटाया गया है, जिससे उपयोगकर्ता दोबारा इन प्लेटफ़ॉर्म्स का उपयोग कर सकेंगे।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम भारत में डिजिटल और ई-कॉमर्स सेक्टर के लिए महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है और चीनी कंपनियों के साथ व्यवसायिक संपर्कों को बढ़ावा देगा।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...