Trending Nowशहर एवं राज्य

कल इस महत्वपूर्ण बैठक में तय होगा कांग्रेस प्रत्याशियों का टिकट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर कुछ ही दिन शेष हैं। भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वही कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम पर सस्पेंस बरकरार रखा है। इस बीच कांग्रेस कैंडिडेट की लिस्ट को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद ही प्रत्याशियों की सूची जारी होगी।

दीपक बैज ने कहा शुक्रवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की रायपुर राजीव भवन में बैठक होगी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो सकती है। वही दिल्ली की बैठक नो फ्लाइंग जोन के कारण आगे पीछे हो सकती है। स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय मकान बैठक की अध्यक्षता करेंगे। चुनाव समिति की बैठक के बाद पहली लिस्ट जारी की जाएगी।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: