Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ के रमदहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने आए मध्य प्रदेश के तीन युवकों की डूबने से मौत

अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित रमदहा जलप्रपात में शनिवार दोपहर मध्य प्रदेश से पिकनिक मनाने पहुंचे 13 युवकों में से तीन युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने दो युवकों के शवों को बरामद कर लिया है। डूबे तीसरे युवक का शनिवार देर शाम तक पता नहीं चल सका था। अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रविवार को शुरू किया गया, तब तीसरे दिन शव मिला।

मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के कोटाडोल थाना क्षेत्र स्थित रमदहा जलप्रपात में शनिवार को मध्य प्रदेश के उमरिया जिला के मानपुर से 13 युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे। दोपहर करीब 1 बजे सभी युवक नहाने के लिए पानी में उतरे थे। नहाने के दौरान 3 युवक गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल सके। 3 युवकों के डूबने की जानकारी मिलते ही वहां पहुंचे लोगों में हडक़ंप मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बल रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची और डूबे युवकों की तलाशी अभियान शुरू किया

तीन युवकों की मौत से परिवार में मातम 
रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय युवाओं की मदद से मशक्कत के बाद रामकिशोर पटेल (26 वर्ष), विमल गुप्ता (24 वर्ष) का शव बरामद कर लिया। दोनों का शव नदी के बहाव की दिशा में घटना स्थल से कुछ दूर पर मिला। डूबे तीसरे युवक दीपक गुप्ता (27 वर्ष) का पता नहीं चल सका है। तीसरे दिन फिर रेस्क्यू अभियान चलाया गया तब उसका भी शव बरामद किया गया। तीन युवाओं की मौत से उनके घरों में मातम है।

रविवार तक चलाया गया तलाशी अभियान
मनेन्द्रगढ़ एसडीओपी राकेश कुर्रे ने बताया कि रमदहा जलप्रपात में तीन युवकों के डूब जाने की सूचना पर पुलिस व रेस्क्यू टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें दो युवकों का शव बरामद उसे दिन बरामद कर लिया गया था। एक युवक का शव रविवार को बरामद किया गया। युवकों के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद वे भी यहां आए। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: