सिंधी कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में मेरठ के तीन शातिर चोर गिरफ्तार,आरोपियों से ₹50,000 नगद व चोरी की तीन मोबाइल व एक बाईक जप्त
रायगढ़ | जिला पुलिस द्वारा शहरवासियों के जान, माल की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर किराए में मकान उपलब्ध कराने वाले मकान मालिको को किरायेदारों की जानकारी निकटतम पुलिस थाना/चौकी में दिए जाने हेतु हिदायत दिया जाता है किंतु गैर जिम्मेदार मकान मालिकों द्वारा बगैर जांच पड़ताल किए मकान किराए पर उपलब्ध करा दिया जाता है जिससे कई बार अपराधिक किस्म के व्यक्ति इसका फायदा उठाकर शहर में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की पहुंच से दूर चले जाते हैं ।
ऐसी ही एक घटना थाना चक्रधरनगर क्षेत्रान्तर्गत घटित हुई है । दिनांक 29.12.2019 की दोपहर सिंधी कॉलोनी कच्ची खोली चक्रधरनगर में रहने वाले अशोक पंजाबी दोपहर करीब 02:00 बजे अपने मकान में ताला बंद कर ड्यूटी चला गया था । उसकी अनुपस्थिति में दिन के समय अज्ञात व्यक्ति घर अंदर प्रवेश कर अलमारी से ₹ 60,000 रूपये नगद व घर में रखे 3 मोबाइल चोरी कर ले गया था । अशोक पंजाबी अपने ड्यूटी से रात्रि करीब 08:00 बजे वापस आने पर घटना की जानकारी हुई ।
शहर के मुख्य कालोनियों में से एक सिंधी कॉलोनी में हुई घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सीएसपी रायगढ़ श्री अविनाश सिंह ठाकुर एवं थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक श्री विवेक पाटले को शीघ्र आरोपियों कि पतासाजी कर शत-प्रतिशत माल मशरूका की बरामदगी करने के निर्देश दिए । थाना प्रभारी चक्रधरनगर को घटना की सूचना मिलते ही अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर मौके का मुआयना किये और आसपास के रहवासियों से पूछताछ किये तो जानकारी मिली थी कि दो-तीन दिन से ऐसे फेरी वाले जो गैस सुधारने का काम करते है लगातार आ रहे हैं । दिन में हुई इस चोरी की इस घटना ने पुलिस का ध्यान भी फेरीवालों की ओर खींचा । तब थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा थाने के पेट्रोलिंग पार्टी तथा स्टाफ को थाना क्षेत्र में घूम रहे फेरीवालों को तलब करने के निर्देश दिए। स्टाफ ने मेरठ उत्तर प्रदेश के तीन संदिग्ध 1- इरशाद मोहम्मद पिता हसमत मोहम्मद उम्र 35 साल निवासी साजामाल थाना किठोड जिला मेरठ उत्तर प्रदेश 2- जान मोहम्मद पिता शेर मोहम्मद उम्र 30 वर्ष निवासी साहजवाल किठोड़ जिला मेरठ उत्तर प्रदेश 3- मोहम्मद फिरोज पिता मोहम्मद जमीर उम्र 28 वर्ष निवासी साजामाल थाना किठोड़ जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को पकड़कर थाने लाये जिनसे कड़ी पूछताछ की गई । तीनो ने दिनांक 20-21.12.19 को रायगढ़ आना और चक्रधरनगर क्षेत्र में गैस रिपेयर करने वाले बनकर सुने मकानों की रेकी कर चोरी की इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किये । तीनों आरोपियों से खर्च के बाद बचे चोरी की रकम 50,000 रूपये एवं तीन चोरी की हुई मोबाईल व घटना में प्रयुक्त बाईक UP 14 BU – 0445 को जप्त किया गया है । तीनों आरोपियों को मकान उपलब्ध कराने वाले मकान मालिक को थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा नोटिस द्वारा गया है । घटना के सबंध थाना चक्रधरनगर में दिनांक 31.12.19 को दर्ज अप.क्र. 462/19 धारा 454,380 भादंवि में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें शीघ्र न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा ।
चोरी के घटना के खुलासे में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक सुशील यादव एवं रवि सिंह की अहम भूमिका रही है ।