Trending Nowशहर एवं राज्य

Chhattisgarh में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव, 20 जनवरी को वोटिंग, मतदान दल केंद्रों के लिए रवाना

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत आम एवं उपचुनाव के लिए 20 जनवरी को वोटिंग होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष मतदान की तैयारियां पूरी कर ली है। बुधवार को मतदान दलों को जिला मुख्यालय से केंद्रों के लिए रवाना किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा। केंद्रों में पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। संवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करते हुए चुनाव कराया जाएगा।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत आम एवं उपचुनाव में नाम वापसी के बाद 3 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 12, जनपद सदस्यों के लिए 88, सरपंच के लिए 455 और पंच के लिए 733 उम्मीदवार मैदान में है। छत्तीसगढ़ के 330 पंच, 152 सरपंच, 27 जनपद सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 20 जनवरी को सुबह 7 से तीन बजे तक मतदान होगा। पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। इसमें नोटा का ऑप्शन नहीं है। चुनाव के बाद मतगणना भी कराई जाएगी। इसके बाद 22 जनवरी को जनपद और ग्राम पंचायत निर्वाचित सदस्यों की घोषणा होगी और 24 जनवरी को जिला पंचायत सदस्यों की घोषणा जिला मुख्यालय में की जायेगी।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: