Trending Nowशहर एवं राज्य

कोरोना का खात्मा करने आ रही है Naagin, प्रोमो को देख छूटी लोगों की हंसी

Ekta Kapoor का पॉपुलर शो Naagin-6 जल्द ही आने वाला है। अब फैंस का इंतजार होने वाला है ख़त्म। हर साल नागिन के नए सीजन को शुरू करने से पहले मेकर्स फैंस को लीड हीरोइन को लेकर खूब टीज करते हैं। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। अब तक नागिन 6 (Naagin-6)से टीवी की कई जानी-मानी हसीनाओं के नाम जुड़ चुके हैं। इस बीच मेकर्स ने नागिन 6 का प्रोमो रिलीज(promo release) कर दिया है। इससे हिंट मिल रही है कि इस बार नागिन एक महामारी से लड़ने के लिए स्क्रीन पर आएगी। इस प्रोमो को देखते ही लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया है। दरअसल प्रोमो में नागिन 6 के प्लॉट को रिवील कर दिया गया है और अब लोगों को समझ आ चुका है कि नागिन 6 भी पिछले सीजन की तरह ही सिरदर्द देने वाला होगा।नागिन 6 के प्रोमो में दिखाया गया है कि पड़ोसी देश ने बदला लेने के लिए पूरी दुनिया में एक वायरस फैला दिया है। ऐसे में हर कोई परेशान है और किसी को कुछ भी समझ आ रहा है कि आखिर इस वायरस का सामना कैसे किया जाए? प्रोमो में तभी नागिन की एंट्री होती है और वो इस वायरस को खत्म करने की कसम खाती है। इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों की हंसी छूट रही है। एक यूजर ने लिखा है, ‘नागिन वर्सेज कोविड क्या हो रहा है इस देश का?’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘इस प्रोडक्शन का ये सबसे वाहियात प्लॉट है।’ इस सीजन में नागिन कौनसी एक्ट्रेस बनेगी इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है लेकिन फैन्स ने अपनी चॉइस बताना शुरू कर दिया है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: