Trending Nowशहर एवं राज्य

महिला के शरीर में मिला तीन किडनी, डॉक्टर हुए आश्चर्य

भिलाई। स्पर्श अस्पताल में एक दुर्लभ बीमारी का मामला सामने आया है जहां एक महिला के शरीर में तीन किडनी मिली है। पेट में इंफेक्शन एवं तेज दर्द के उपचार के लिए उक्त महिला अस्पताल पहुंची थी। सीटी स्कैन सहित अन्य जांच के बाद मामला सामने आया कि उस महिला के शरीर में तीन किडनी है, इसे देखकर डॉक्टर भी आश्चर्य हो गए।

न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि दुनिया भर में ऐसे लगभग 100 ही मामले इस तरह के होंगे, ऐसा उन्होंने मेडिकल रिसर्च की किताबों के आधार पर कहा। मेडिकल के क्षेत्र में इस तरह के मामले को सुपरन्यूमेरी किडनी कहा जाता है। मानव शरीर में 4 किडनी भी होती हैं लेकिन जीवन में पहली बार तीन किडनी देखकर उन्हें काफी आश्चर्य हुआ। उन्होंने बताया कि महिला के शरीर में इंफेक्शन और तेज दर्द था। जब उसका सीटी स्कैन किया गया तो रिपोर्ट में तीन किडनी होना पाया गया। अचानक रिपोर्ट को देखकर किसी को विश्वास नहीं हुआ इस वजह से दोबारा जांच कराई गई।

डॉक्टर तिवारी ने बताया कि महिला के शरीर में दो किडनी ट्यूब और ब्लेडर में आकर मिल रही थी। इसके अलावा एक ट्यूब ब्लाक था। उसी किडनी की वजह से महिला के शरीर में दिक्कत आने लगी थी। जांच के बाद उपचार करते हुए इंस्टेंट डाला गया। तीन-चार दिन बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ हो गई इसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: