देश दुनियाTrending Nowधर्म

Tamil Nadu के भगवान मुरुगन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

चेन्नई। Tamil Nadu के वडापलानी में भगवान मुरुगन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने कहा कि हम मंदिर को जल्द उड़ा देंगे। पुलिस ने कहा कि धमकी भरी कॉल 12 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष में आई।

बम निपटान दस्ता पहुंचा मंदिर

धमकी मिलते ही बम जासूस और निपटान दस्ते के अधिकारियों ने सोमवार सुबह मंदिर और उसके परिसर में विस्तृत तलाशी ली। बाद में उन्होंने इसे एक फर्जी कॉल घोषित कर दिया।फोन कॉल करने वाले बदमाश ने दावा किया कि मुरुगन मंदिर में बम लगाए गए हैं और कहा कि बम जल्द ही फट जाएंगे। इसके बाद, शहर की पुलिस ने वडापलानी पुलिस को सतर्क कर दिया और सब-इंस्पेक्टर महेश मारिया के नेतृत्व में BDDS अधिकारी मंदिर गए, जब मंदिर सुबह की पूजा के लिए खुला था। पुलिस टीम ने खोजी कुत्ते भैरव के साथ मंदिर में प्रवेश किया और पूरे स्थान पर गहन तलाशी ली।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: