Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर से यात्रा करने वालों को मिलेगी राहत, इन शहरों के लिए सीधे उड़ान की सौगात

रायपुर : रायपुर से हवाई यात्रा करने वालों लोगो को एक बड़ी राहत मिल सकती है। मार्च महीने के खत्म होने से पहले प्रदेश के हवाई यात्रियों को रायपुर से पटना, जयपुर और विशाखापट्टनम उड़ान की सौगात मिल सकती है। जिससे यात्रियों की यात्रा और आसान हो सकती है। विमानन कंपनी द्वारा इसे अपने शेड्यूल में शामिल किया गया है और प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए उच्चाधिकारियों के पास भेज भी दिया गया है।

ट्रैवल्स कारोबारियों का कहना है कि विमानन कंपनी द्वारा रायपुर से इन शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने पर सर्वे भी पूरा कर लिया गया है। इस सर्वे में यह भी देखा गया है कि रायपुर से इन शहरों के लिए ट्रैफिक कैसा रहेगा। यहां के आम यात्रियों, व्यावसायियों व व्यापारिक संगठनों द्वारा इन शहरों के लिए कितनी मांग बनी हुई है। पटना, जयपुर व विशाखापट्टनम के साथ ही आने वाले दिनों में रायपुर से शिर्डी, अमृतसर व राजकोट के लिए भी उड़ान शुरू हो सकती है। इस वर्ष जनवरी में तो रायपुर से गोवा की सीधी उड़ान शुरू हो गई है। इसके साथ ही इंडिगो एयरलाइंस द्वारा 26 मार्च से ही इंदौर से पांच व भोपाल से एक नई उड़ान शुरू की जा रही है।

Share This: