CG – ये बाप नहीं हैवान है : कलयुगी पिता ने लूटी बेटियों की इज्जत, अब कोर्ट ने सुनाई ये कठोर सजा

Date:

जगदलपुर। रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटियों के साथ अश्लील हरकतें की है। डेढ़ साल तक चले मुकदमे के बाद POCSO एक्ट के तहत आरोपी पिता को सश्रम कारावास और आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई है।

यह पूरा मामला जगदलपुर का है, जहां एक मां ने अपने ही बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि आरोपी अपनी 12 और 14 साल की बेटियों के साथ अश्लील हरकतें करता था और उन्हें जान से मारने की धमकी भी देता था।

दरअसल आरोपी पिता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, कि आरोपी शख्स अपनी बेटियों के साथ लगातार गंदी हरकतें कर रहा हैं। बेटियों की दादी (आरोपी की मां) ने साहस दिखाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामला POCSO एक्ट और IPC की गंभीर धाराओं में भीदर्ज किया गया।

कोर्ट से मिला न्याय

मामले की सुनवाई डेढ़ साल तक चली और आखिरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट (FTC) की विशेष न्यायाधीश संगीता नवीन ने आरोपी को सश्रम कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई। न्यायालय ने माना कि सभी आरोप प्रमाणित हुए हैं और यह अपराध समाज और परिवार दोनों के लिए अत्यंत घातक है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: उरकुरा OHE ब्रेकडाउन से रेल यातायात प्रभावित, रायपुर स्टेशन पर कई ट्रेनें रुकीं

CG BREAKING: रायपुर। हावड़ा–मुंबई रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित...

Chhattisgarh liquor scam: ED ने पेश की सप्लीमेंट्री प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन, साजिशन नेटवर्क उजागर

Chhattisgarh liquor scam: रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित शराब घोटाले...