इस फ्लाइट को मिली हाइजैक की सूचना: सुरक्षाबलों ने प्लेन को चारों ओर से घेरा; जानिए फिर क्या हुआ

Date:

कोलकाता। महानगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआई) पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने 18-19 जुलाई की रात एक व्यापक काउंटर-हाइजैक और आतंकी हमला रोधी संयुक्त अभ्यास किया।

यह अभ्यास विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों और हवाई अड्डे से जुड़े पक्षों के साथ समन्वय में किया गया, ताकि किसी जटिल सुरक्षा संकट की स्थिति में तैयारियों की जांच की जा सके। एनएससीबीआई सूत्रों के अनुसार, अभ्यास के तहत 18 जुलाई को रात 9:34 बजे एक ए320 विमान के ‘हाइजैक’ की झूठी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दी गई।

टीम ने विमान को चारों ओर से घेर लिया
इसमें 75 डमी यात्री और चालक दल मौजूद थे। विमान को तत्काल आइसोलेशन बे में ले जाकर घेराबंदी की गई। शुरुआती प्रतिक्रिया में, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने विमान को चारों ओर से घेर लिया, जबकि खुफिया ब्यूरो (आईबी) और गृह मंत्रालय (एमएचए) के अधिकारियों ने ‘हाइजैकर्स’ से वार्ता शुरू की।

जब वार्ता विफल रही, तो एनएसजी की काउंटर-हाइजैक टास्क फोर्स ने समन्वित अभियान चलाकर विमान पर धावा बोला। इस आपरेशन में सभी डमी यात्रियों और चालक दल को ‘सुरक्षित रूप से बचाया’ गया और ‘हाइजैकर्स’ को खत्म कर दिया गया। यह अभियान 19 जुलाई को सुबह 2:15 बजे समाप्त हुआ।

आतंकरोधी अभ्यास भी किया गया
इसके साथ ही एक आतंकरोधी अभ्यास भी 18 जुलाई को रात 9:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें एएआई कार्यालयों पर सशस्त्र आतंकवादी हमले का परिदृश्य रचा गया। 12 कर्मचारियों को बंधक बनाकर भवन की बिजली आपूर्ति काट दी गई। इस स्थिति से निपटने के लिए बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने परिसर को घेरा और अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें ‘कड़ी प्रतिरोध’ और ‘काल्पनिक हताहतों’ का सामना करना पड़ा।
हाइजैक आपरेशन की समाप्ति के बाद एनएसजी की टीम ने ब्रीफिंग लेकर बंधक संकट को संभाला। एक योजनाबद्ध अभियान के तहत एनएसजी कमांडो ने छह ‘आतंकवादियों’ को मार गिराया और सभी ‘बंधकों’ को सुरक्षित बचा लिया। यह |परेशन सुबह 4:25 बजे समाप्त हुआ।
एनएससीबीआई सूत्रों के अनुसार, इन अभ्यासों का उद्देश्य नागरिक विमानन सुरक्षा से जुड़ी आपात परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, एजेंसियों के बीच समन्वय और संकट प्रबंधन प्रक्रियाओं को परखना था।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास मिली  सड़ी-गली लाश,  इलाके में सनसनी

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र...

दिल्ली में डीयू छात्रा पर एसिड हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू...

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...