Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

कांग्रेस के इस नेता ने अपने पद से दिया इस्तीफा, PCC चीफ दीपक बैज को लिखा पत्र

जांजगीर-चांपा। लोकसभा चुनाव कि तारीख नजदीक है इस बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को इस संबंध में एक पत्र लिखा है।

पीसीसी चीफ को लिखा पात्र

पत्र में रवि पाण्डेय ने कहा कि मैं विगत 30 वर्षों से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, युवक कांग्रेस और मुख्य संगठन के माध्यम से हर परिस्थिति में पार्टी को अपनी सेवा दिया। विशेषकर पार्टी की 2022 में डिजिटल सदस्यता अभियान में जांजगीर-चांपा जिले में 43 हजार सदस्य बनाकर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा और 2018 में शक्ति प्रोजेक्ट सदस्यता अभियान में जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार से अधिक सदस्य बनाकर प्रदेश में दूसरा स्थान पर रहा।

उन्होंने आगे कहा, लेकिन विगत कुछ महीनों से खासकर विधानसभा चुनाव के समय और उसके बाद पार्टी के कई निर्णयों से मैं असहमत हूं। अंतर्मन की असहमति के कारण मैं कांग्रेस पार्टी में कार्य करने में असमर्थ हूं। इसलिए अपने वर्तमान पद के साथ साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: