पुलिस विभाग में इन पदों पर परीक्षा के बाद भी नहीं होगी भर्ती, अभ्यर्थियों को लगा तगड़ा झटका, सामने आई ये वजह

पंजाब। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अभ्यर्थियों को एक तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, नकल और फर्जीवाड़े की रिपोर्ट के बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने एक बड़ा एक्शन लिया है. प्रदेश में पुलिस उपनिरीक्षकों के 560 पदों को भरने के लिए आयोजित हो चुकी परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. पुलिस के एक प्रवक्ता की ओर से यह जानकारी सामने आई है. पंजाब पुलिस के मुताबिक नक़ल और दूसरी वजहों के चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के निर्देशों के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है.इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब पुलिस भर्ती में कथित घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में फर्जी तरीकों का इस्तेमाल किया गया था. बता दें कि पुलिस भर्ती के लिए यह परीक्षा 17 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की गयी थी.