Trending Nowशहर एवं राज्य

लोकसभा चुनाव से पहले यें जिले रहेंगे बंद…जानिए क्यों किया गया बंद का आव्हान

सुकमा। बीते दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के चिपुरभट्टी में हुई मुठभेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया है। मुठभेड़ के विरोध में 3 अप्रैल को सुकमा-बीजापुर जिले में बंद का आव्हान किया है। जिसमें उन्होंने दो पार्टी कार्यकर्ता समेत 6 निहत्थे लोगों को गोली मारने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि जगरगुंडा एरिया कमेटी की सीएमएम अध्यक्ष गंगी और पीएल 9 पार्टी के सदस्य नागेश चिपुरभट्टी में ग्रामीणों की बैठक लेने गए थे। जहां सुबह 4 बजे सोए हुए कार्यकर्ताओं को निहत्थे पकड़कर गोली मारने का आरोप लगाया है। बता दें कि दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव गंगा ने यह बयान जारी किया है।

Share This: