Trending Nowअन्य समाचार

ये है इंडिया की अब तक की 5 सबसे बोल्ड वेब सीरीज, देखकर हो जाएंगे shock, भूलकर भी ना देखें परिवार के साथ…

मनोरंजन डेस्क । ऑल्ट बालाजी ( Alt bala jii )  पर बेहद बोल्ड कंटेंट ( bold content )  हैं। इसके वेब सीरीज बहुत ही लोकप्रिय हुए हैं। यही वजह है कि एक के बाद एक इनकी सीरीज ( their series ) आती चली गई। अगर आप भी ऑल्ट बालाजी ( alt bala jii )  की सीरीज देखने को मन बना रहे हैं तो आपको हम बता रहे हैं टॉप 5 बोल्ड ( top 5 bold series)  सीरीज। इसे आप अपने परिवार के साथ बिल्कुल ना देखें।

ऑल्ट वेबसीरीज

ऑल्ट बालाजी पर बेहद बोल्ड कंटेंट हैं। इसके वेब सीरीज बहुत ही लोकप्रिय हुए हैं। यही वजह है कि एक के बाद एक इनकी सीरीज आती चली गई। अगर आप भी ऑल्ट बालाजी की सीरीज देखने को मन बना रहे हैं तो आपको हम बता रहे हैं टॉप 5 बोल्ड सीरीज। इसे आप अपने परिवार के साथ बिल्कुल ना देखें।

गंदी बात

ऑल्ट बालाजी एप पर कई वेब सीरीज में बोल्डनेस की सारी हदें पार हैं। उन्हीं सीरीज में शुमार है गंदी बात। खास बात यह है कि गंदी बात के अब तक 6 सीजन रिलीज हो चुके हैं। सभी सीजन में एक से बढ़कर हॉट सीन्स का तड़का है। गंदी बात की पहला सीजन 2018 में आया था। जिसके बाद इसके हिट होते ही मेकर्स दूसरी सीरीज लाने में जुट गए। उसके बाद एक के बाद एक सीजन आते गए। कहा जाता है कि इसके स्टार्स बेड सीन्स देने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाए। इसमें अभिनेत्रियों ने बेहद बोल्ड रोल किया है।

बेकाबू 2

प्रिया बनर्जी और राजीव सिद्धार्थ स्टारर बेकाबू में बेहद बोल्ड कंटेंट है। बेकाबू एक बेस्टसेलिंग लेखक की कहानी है, जिसने हाल ही में अपनी किताब के लिए लोकप्रियता हासिल की है। सीरीज में प्रसिद्धि, नफरत, बदला और हत्या की अनसुलझी कहानी है।

क्राइम एंड कंफेशन

क्राइम एंड कंफेशन 5 अलग-अलग लोगों और परिवारों की कहानी है। इस सीरीज में प्रेम, लालच, और ईर्ष्या की कहानी है। ये सीरीज अलग-अलग समय के युगों में सेट की गई है। सारी कहानियों में एक समानता है।

XXX का सीजन 2

XXX का सीजन 3 ऑल्ट बालाजी की सबसे बोल्ड वेबसीरीज में से एक मानी जाती है। XXX में बोल्ड सीन के साथ ही बोल्ड डायलॉग भी सुनने को मिले है। इस सीरीज का पहला और दूसरा पार्ट बेहद ही फेमस हुआ था। दर्शकों का प्यार देखकर ही उसका तीसरा पार्ट लाया गया है।

LSD – Love, Scandal & Doctors

लव, स्कैंडल और डॉक्टर्स की कहानी है एलएसडी। जिसमें 5 मेडिकल इंटर्न की कहानी है। ये पांचों डॉक्टर एक स्कैंडल में फंस जाते हैं। वे हत्या के आरोप में फंसते हैं। ये सीरीज ट्विस्टेड और लेयर्ड है। ये एक अस्पताल के 5 मेडिकल इंटर्न से शुरू होता है, एक मरीज की हत्या को कवर करने की कोशिश में जुट जाता है। इस सीरीज में प्यार, सस्पेंस, दोस्ती, बदला और बोल्डनेस का मिश्रण हैं।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: