ये हैं देश के ऐसे प्रसिद्द मंदिर जहां मिलता है चुनावी जीत का आशीर्वाद, बड़े-बड़े नेता लगा चुके हैं हाजिरी, ऐसी हैं मान्यताएं…

नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में कई राजनेता चुनावी जीत का आशीर्वाद लेने मंदिरों में माथा टेकने जाते है. बड़े-बड़े नेता मंदिरों में भगवान के सामने हाजिरी लगाकर जीत का आशीर्वाद मांगते नजर आते हैं. आज हम आपको देश के कई ऐसे सिद्ध मंदिरों के बारे में बताएँगे, जहां पर दर्शन एवं पूजन से न सिर्फ जीवन से जुड़ी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, बल्कि राजसत्ता को पाने का आशीर्वाद भी मिलता है.सनातन परंपरा में मंदिर को ईश्वर का घर कहा जाता है, जहां पर जाने पर जीवन से जुड़े सभी कष्ट दूर और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. देश में देवी-देवताओं से जुड़े कई ऐसे चमत्कारी मंदिर हैं, जहां पर जाने पर शत्रुओं पर विजय पाने का आशीर्वाद विशेष रूप से प्राप्त होता है. यही कारण है कि चुनावी मौसम आते ही इन पावन धामों में राजनेताओं की भीड़ जुटने लगती है. आइए आज देश के कुछ ऐसे ही सिद्ध मंदिरों के बारे में जानते हैं, जहां पर जीत की कामना लिए बड़े-बड़े राजनेता अक्सर हाजिरी लगाने के लिए पहुंचते हैं.