Trending Nowchhattisagrh

आज शाम रायपुर के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी,जानें कारण

रायपुर। गर्मी शुरू होते ही लोगों को सबसे ज्यादा पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगों को पानी की किल्लत न हो इसके लिए लगातर मेंटेनेंस का कार्य भी किया जाता है। इसी बीच राजधानी रायपुर के वासियों के लिए जलापूर्ति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां आज राजधानीवासियों को भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ेगा। जहां आज शाम से कल सुबह तक एक लाख घरों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में जनता को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

मरम्‍मत का कार्य करेगा निगम

दरअसल, गर्मी में छत्‍तीसगढ़ की राजधानी के कई इलाकों में जल संकट गहरा जाता है। वहीं नगर निगम शहर में नियमित पानी की सप्‍लाई के लिए मरम्‍मत का कार्य करेगा। इसके चलते रायपुर के लगभग एक लाख घरों में पानी की सप्‍लाई नहीं होगी। इससे लोगों को पानी की समस्‍या से जूझना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि नगर निगम के द्वारा पुराने और नए फिल्‍टर प्‍लांट को जोड़ने का काम चलेगा। वहीं रॉ पाइपलाइन में इंटरकनेक्शन का काम होना है। ऐसे में आज शाम से कल सुबह तक राजधानीवासियों को पानी नहीं मिलेगा। इससे प्रमुख रूप से बैरन बाजार, संजय नगर और नलघर चौक की टंकी बंद रहेगी। जिससे लोगों को आज शाम से कल सुबह तक पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: