
जांजगीर-चांपा। रोबोट से बालक को बाहर निकालने का प्रयास सफल नही हुआ। अब टनल बनांकर ही बाहर निकालने पर हो रहा विचार। कोरबा कुसमुंडा के खनन विशेषज्ञ पहुंचे पिहरीद । कलेक्टर से टनल बनाने के विषय मे चर्चा चल रही है। टनल से ही बालक को निकालने की उम्मीद ज्यादा है। रोबोटिक विशेषज्ञ अहीर का कहना है कि अब तक चार से पांच साल के बच्चे को रोबोट से निकालने में सफलता मिली है। यह बालक 10 साल का है। बोर में पानी और कीचड़ को भी इसके लिए कारण बताया जा रहा है। बहरहाल टनल बनाने की दिशा में फिर काम शुरू किया जाएगा। रोबोट विशेषज्ञ आनेके बाद टनल बनाने का काम कुछ घंटे रुक गया था।