Trending Nowशहर एवं राज्य

भिलाई इस्पात संयंत्र में ब्लास्ट फर्नेस-6 की गैलरी गिरने से मचा हड़कंप

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-6 का गैलरी गुरुवार की सुबह 6 बजे ढह गया। अचानक गैलरी गिर जाने से मौके पर हड़कंप मच गया। समय शिफ्ट तब्दीली का था, इस वजह से कोई बड़ी इंज्यूरी नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही विभाग के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचेजल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन लंबे समय से हॉट मेटल के उत्पादन को लेकर जूझ रहा है। उत्पादन पटरी पर लौट ही रहा था कि फिर से नई दिक्कत सामने आ गई है। ब्लास्ट फर्नेस-6 की गैलरी भरभरा कर टूट कर गिर गई है, जिससे उत्पादन पर भी असर पड़ना तय है। इसके पहले बीएसपी तकनीकि दिक्कतों से जूझ रहा था, जिसे धीर-धीरे कर दूर किया गया है। संयंत्र का प्रतिदिन 8 हजार से उत्पादन बढ़कर 12 हजार टन तक पहुंचा है। यहां तक पहुंचने में बीएसपी को करीब दो माह बाद इस आकड़े पर कदम रखा है।

Share This: