chhattisagrhTrending Now

भलाई का जमान नहीं : बाइक सवार को लिफ्ट देना पड़ा भारी, दो अज्ञात बदमाशों ने कट्टा तान युवक की बाइक लेकर भागे

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में एक बाइक सवार को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। जहां नेशनल हाईवे में ग्राम बमलाया एवं काराबेल के बीच दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक रॉबरी की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने लिफ्ट लेने के बहाने बाइक सवार को रोका फिर उस पर कट्टा तान उसकी बाइक ले भागे।जिसके बाद पीड़ित ने मामले रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी। पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला कुशीनगर यूपी के ग्राम सिसवादिगर निवासी शहाबू आ नसीरुद्दीन खान 23 वर्ष हाल मुकाम ग्राम डुमरभावना थाना सीतापुर बाइक क्र CG15DT5381से नल जल योजना का काम देखने ग्राम डुमरभावना जा रहा था। इसी बीच दिन के तीन बजे के लगभग वो जैसे ही बमलाया और काराबेल के बीच पहुंचा तो उसे दो युवकों ने लिफ्ट के बहाने रुकवाया और उसमे से एक युवक ने उसके माथे पर कट्टा सटा दिया। जबकि, दूसरा युवक उसके पेट मे कट्टा जैसी चीज सटाते हुए धमकाया की बाइक छोड़कर भाग जा नही तो गोली मार देंगे। इस दौरान दोनों युवकों ने बाइक सवार युवक से मोबाईल और पैसे की भी मांग करने लगे। बदमाशों की धमकी के बाद डरा सहमा युवक जान के डर से बाइक उनके हवाले कर वहां से भाग निकला। इसके बाद दोनों अज्ञात युवक बाइक लेकर अंबिकापुर की ओर निकल भागे। इस घटना के बाद बाइक सवार पीड़ित युवक ने दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।

पुलिसिंग पर लोगों ने उठाए स्वाल

नेशनल हाईवे में दिनदहाड़े हुई बाइक रॉबरी की घटना से लोग दहशत में आ गए हैं। वही इस घटना के बाद लोग पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाने लगे है। लोगो का कहना है कि सीतापुर थाने की हालत काफी चरमरा गई है। जिसकी वजह से नगर समेत क्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। जिससे क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अगर इस पर समय रहते लगाम नही लगाया गया तो आने वाले दिनों में कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। अज्ञात बदमाशों के धरपकड़ हेतु पुलिस एवं क्राइम ब्रांच ने अभियान शुरू कर दी है।

जल्द ही पकड़े जाएंगे आरोपी- टीआई

इस संबंध में क्राइम ब्रांच प्रभारी सीपी तिवारी ने बताया कि, बाइक लूट की घटना हुई है।इस मामले की छानबीन में पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: