लोन लेने के लिए बार बार बैंक जाने की जरूरत नहीं, अब घर बैठे मिलेंगे Loan, बस करना होगा ये काम…

नई दिल्ली: काम-धाम या बिजनेस के लिए लोन लेना अब आसान हो जाएगा. अब वो दिन नहीं रहेंगे जब लोन के लिए बैंकों के चक्कर काटने होते थे. सरकार आने वाले दिनों में यह सुविधा घर बैठे देने वाली है. इसके बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अभी हाल में ऐलान किया है. बैंकों के नुमाइंदों के साथ बैठक में वित्त मंत्री ने इस कदम का जिक्र किया. अक्टूबर महीने से घर बैठे लोन की सुविधा शुरू की जा रही है.
देश में बिजनेस का पहिया तेजी से चले और आर्थिकी पटरी पर लौटे, इसके लिए सरकार कई कदम उठा रही है. इसी में यह loan offer भी शामिल है. केंद्रीय मंत्री ने बैंकों से कर्ज बढ़ोतरी करने की अपील की ताकि लोन लेकर लोग अपना काम-धंधे को तेजी दे सकें. बैठक में फैसला हुआ कि बैंक अक्टूबर महीने से देश के अलग-अलग जिलों में विशेष अभियान शुरू करेंगे और loan mela लगाया जाएगा. इस मेले में जाकर लोग अपने मुताबिक लोन की सुविधा ले सकेंगे.
कोरोना महामारी में ऐसा देखा जा रहा है कि लोग कर्ज कम ले रहे हैं. इसका एक नतीजा काम में सुस्ती और अर्थव्यवस्था में ढिलाई के रूप में देखा जा रहा है. सरकार और बैंकों की तरफ से कर्ज में वृद्धि लाने की कोशिश की जा रही है. इसी का परिणाम लोन मेला भी है जो अक्टूबर से देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित होंगे. ऐसे मेले साल 2019 में भी लगाए गए थे और यह कार्यक्रम देश के 400 जिलों में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था. यह आयोजन अक्टूबर 2019 से मार्च 2021 तक चला और इसमें 4.94 लाख करोड़ रुपये के कर्ज लोगों को बांटे गए.
इन तीन राज्यों पर ज्यादा ध्यान
ठीक इसी तरह इस साल अक्टूबर महीने में भी लोन मेला loan mela लगाकर लोगों को कर्ज दिया जाएगा. सरकार इसके लिए विशेष अभियान चलाने जा रही है. इसके तहत बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं लोगों को 1.5 लाख रुपये तक का लोन देंगी. सरकार ने तीन प्रांतों पर ज्यादा फोकस किया है जहां ऋण वृद्धि पर जोर दिया गया है. इन तीन राज्यों में झारखंड, बंगाल और ओडिशा के नाम हैं. इन राज्यों में देखा जा रहा है कि लोग करंट और सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसे जमा कर रहे हैं. लेकिन बिजनेस आदि का काम तभी तेज हो पाएगा जब पैसे जमा करने के बजाय उसे बाजार में लगाया जाएगा. इसके लिए लोन ऑफर पर ध्यान दिया जा रहा है.
त्योहारी सीजन में मांग बढ़ाने की तैयारी
अगस्त महीने से त्योहारी सीजन शुरू है जो अक्टूबर-नवंबर में तेज होगा और दिसंबर तक चलेगा. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार लोन मेला ऑफर के अलावा और भी कई कदम उठा रही है. अभी हाल में गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया था उन राज्यों के केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी एडवांस में दी जाए जहां त्योहार शुरू हो रहे हैं. इनमें केरल, महाराष्ट्र, यूपी, बंगाल जैसे राज्य हैं. केरल में ओणम तो महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी, यूपी में विजयादशमी तो बंगाल में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाता है. इन त्योहारों का सीजन लगभग शुरू है. आगे चलकर बिहार में छठ पूजा की धूम होगी. इसे देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के हाथों में पैसे होंगे तो खरीदारी बढ़ेगी और इससे बाजार में मांग में तेजी आएगा. इसका बड़ा असर अर्थव्यवस्था पर देखा जाएगा.