फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा प्रदेश, त्यौहारों के रास्ते तीसरी लहर की संभावना…इन राज्यों में बढ़ रही टेंशन…

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना बढ़ती जा रही है। इस तीसरी लहर (third wave) को बढ़ाने में कही न कही त्योहारों का प्रमुख रोल माना जा सकता है। कहने को यह भी कहा जा सकता है। तीसरी लहर (third wave) त्यौहारों के रास्तें आ सकती है। केरल व महाराष्ट्र (Kerala and Maharashtra) में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिर से लॉकडाउन (lockdown) लगाए जाने की संभावना तीव्र होती जा रही है। देश के वर्तमान मे सर्वाधिक संक्रमित 5 राज्य हैं, जहां संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। केरल व महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने दोनों राज्यो में नाइट कर्फ्यू लगाने का सलाह दिया है।
बता दें कि देश में शुक्रवार को एक बार फिर से 44 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं और अब कोरोना से हो रही मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।
कोरोना के बढ़ते नए मरीजों की संख्या को लेकर केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है और गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव ने महाराष्ट्र और केरल के अफसरों के साथ मीटिंग भी की थी। मीटिंग में होम सेक्रेटरी ने राज्यों से पूछा कि आखिर कैसे हम उन इलाकों में कोरोना पर लगाम लगा सकते हैं, जहां केस ज्यादा मिल रहे हैं। दोनों राज्य सरकारों से उन्होंने नाइट कर्फ्यू लगाने की संभावना पर भी विचार करने को कहा है। गृह सचिव ने केरल और महाराष्ट्र सरकारों से कहा कि वे टीकाकरण के अभियान में तेजी लाएं और यदि वैक्सीन की कमी होती है तो उसकी मांग करें।
वहीं उत्तराखंड सरकार ने 7 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में तेजी से डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज मिल रहे हैं, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।