Trending Nowशहर एवं राज्य

दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी की गई जारी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंड़ल द्वारा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी गई है। बारहवीं की परीक्षा के जारी समय सारणी के अनुसार 1 मार्च हिन्दी, 3 मार्च अंग्रेजी, 6 मार्च इतिहास, बिजनेस स्टडीज, एलेमेंट्स ऑफ साइंस एण्ड मैथ्स फॉर एग्रीकल्चर, 11 मार्च भूगर्भ शास्त्र व भौतिकी, 14 मार्च राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइनिंग, फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड, 16 मार्च समाज शास्त्र, 21 मार्च मनोविज्ञान, 25 मार्च गणित, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, भारतीय संगीत, ड्राइंग एंड डिजाईनिंग, नृत्य कला, स्टेनो टायपिंग, गृह विज्ञान, एनाटॉमी फिजियोलॉजी एण्ड हाईजिन, वाणिज्यिक गणित, इण्डस्ट्रियल आर्गनाइजेशन। 27 मार्च जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, एलीमेंट्स ऑफ एनिमल हस्वेण्ड्री एण्ड पोल्ट्री फॉर्मिंग, हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट, एलीमेन्ट्स ऑफ साईस। 28 मार्च रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आटोमोबाईल सर्विस टेक्निशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट, टेलीकम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर। 29 मार्च संस्कृत व 31 मार्च को सभी प्रादेशिक भाषाएं।
इसी तरह जारी की गई दसवीं की समय सारिणी में 2 मार्च प्रथम भाषा हिन्दी, हिन्दी विशिष्ट, हिन्दी सामान्य 4 मार्च द्वितीय भाषा अंग्रेजी, अंग्रेजी सामान्य, अंग्रेजी विशिष्ट। 10 मार्च गणित 13 मार्च विज्ञान। 15 मार्च व्यावसायिक पाठ्यक्रम-आर्गनाइज्ड रिटेलिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आटोमोबाईल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मिडिया एण्ड इंटरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर। 17 मार्च सामाजिक विज्ञान, 21 मार्च तृतीय भाषा संस्कृत सहित सभी क्षेत्रीय भाषाएं 24 मार्च केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत, केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राइंग एंड पेंटिंग आदि।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: