Trending Nowशहर एवं राज्य

भारत न्यूजीलेैंड मैच का रोमांच, सड़कें वाहनों से रही ठसाठस

रायपुर राजधानी के परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड टीमों के मध्य खेले गए दूसरे एक दिवसीय अन्तर्राष्टीय मैच में रोमांच को देखने के लिए जाने वाले खेल प्रषंसकों के वाहनों से सड़के ठसाठस रही । हालांकि जिला प्रषासन ने आने जाने के मार्ग निर्धारित किए थे । इसके बावजूद सड़कों पर रोजमर्रा की अपेक्षा अधिक वाहनों की आवाजाही से कई जगह पर जाम लगने की जानकारी मिली है । साथ ही स्टेडियम के निकट काफी दिक्कते प्रषंसकों हुई है ।
बता दें कि राजधानी में पहली बार हो रहे अन्तराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच को लेकर पहले से ही प्रषंसकों में काफी रोमांच और उत्साह का वातावरण देखा जा रहा था । वही स्थानीय लोगो में काफी अच्छा माहौल था शहर के सीनियर सिटीजन ने एक ओर आयोजन को महत्वपूर्ण उपलब्धि कहा तो वही कई बुद्धिजीवी वर्ग में यह मैच चर्चा का विषय था जिन्होंने आयोजन को राजनीति से जुड़ा बताया और कहा कि यह आयोजन चुनावी वर्ष में राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला के प्रयासों से संभव हो पाया है ।
सूनसान और वीरान सड़के में खूब चले वाहन
वी आई पी रोड मंदिरहसौद आरंग और माना एयरपोर्ट के कई मार्ग आम दिनों में काफी वीरान रहते है इक्का दुक्का वाहन ही चलते मिलते रहे पर आज का दिन विषेष था हर मार्ग में वाहन थे दुपहिया से लेकर चारपहिया में सभी किक्रेट के प्रषसंक थे जो मैच को देखने के लिए स्टेडियम जल्द से जल्द पहुंचना चाहते थे ।
नहीं हुई विषेष जांच
स्टेडियम जाने वाले मार्ग में वाहनों के जांच में गंभीरता नहीं थी बेरोकटोक वाहनों का आना जाना लगा हुआ था ऐसे में संभव कई प्रकार के वाहन स्टेडियम तक पहंुचे जिनकी जांच होना चाहिए था ऐसे में कतिपय तत्व सवार हो सकते थे ।
महिला क्रिकेट खेल प्रेमियों मंे खास उत्साह
बताया जा रहा है कि परसदा के मैच को देखने के लिए महिला खेल प्रेमियों में खास माहौल था वे अन्य प्रषंसकों मे ष्षमिल होकर मैच का आनंद लेने पहुंचे तथा भारतीय टीम की जीत के लिए नारे लगाए
टिकट व पास नहीं फैंस में मायूसी
इस मैच का रोमांच को देखने के लिए कई प्रषसंकों ने फ्री पास व टिकट के लिए काफी भाग दौड़ की मीडिया कर्मी सहित जिला प्रषासन के लोगों से मदद ली पर टिकट और पास फ्री वाले नहीं मिले लिहाजा ऐसे प्रष्संको ने घर या आफिस के दफतर में मैच देखकर रोमांच का मजा लिया
पानी की बोतल और खाने के सामान की बिकªी?
रायपुरियंस में मैच का रोमांच इसकदर सिर चढ़कर बोला कि प्रषंसकों ने पानी की बोतल 20 वाली 50 रूप्ए में खरीदी और खाने के पैकटस को लेकर भी यही हाल रहा चिप्स कुरकुरे के पैकेट अधिक दामों में बिकªी हुए स्थानीय दूकानदारांे ने उठाया जमकर फायदा

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: