वनकर्मी के घर हुए 10 लाख की चोरी के मामले में हुआ खुलासा, पुलिस ने आरोपी दोस्त को किया गिरफ्तार
![Online Betting App](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2022/03/arrested-1451972849_835x547-700x450.jpg)
कोरबा। वनकर्मी के घर ताला तोड़कर की गई 10 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त को ही गिरफ्तार किया है। उससे 7.5 लाख रुपये बरामद भी कर लिए गए हैं। वन परिसर कॉलोनी कोसाबाड़ी के कमलेश कुमार (35 वर्ष) की तबीयत 28-29 मई की रात खराब हो गई। उसने अपने दोस्त देवाशीष रॉय को बुलाया और अस्पताल ले जाने के लिए कहा। देवाशीष उसे अस्पताल लेकर गया। रात भर कमलेश अस्पताल में भर्ती रहा। अगले दिन सुबह उसे घर का ताला टूटने की जानकारी मिली। उसने पाया कि अलमारी में रखे गए 10 लाख रुपयों की चोरी 10 lakh stolen कर ली गई है। पुलिस में उसने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस को जब जानकारी मिली कि रात में उसका दोस्त देवाशीष उसके घर आया था और घर में ताला लगाकर जाने की जानकारी उसे थी, तो उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसमें दिखाई दे रहा है कि कमलेश को अस्पताल में दाखिल कराने के बाद भी आरोपी देवाशीष उसके घर गया है और वहां से लौटा है। पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उससे 7.5 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। शेष रकम के बारे में जानकारी ली जा रही है। आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत उसे गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।