बीजापुर: नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में तिम्मापुरम के ग्रामीण मडक़म जोगा को झूठी मुठभेड़ में हत्या की निंदा करते हुए दोषी पुलिस व कोबरा, डीआरजी जवानों को सजा देने की बात कही है।
इसके अलावा नये पुलिस कैंप लगाकर सुकमा-बीजापुर जिलों में पुलिस-अर्धसैनिक बलों द्वारा जनता के ऊपर हत्या, अत्याचार, लूटपाट-मारपीट, अवैध गिरफ्तारी, कर झूठे केसों में फंसाकर जेलों में ठूंसना आदि तरह-तरह की दमन बढ़ रही है। भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद हुई सभी घटनाओं के पीछे आबकारी मंत्री कवासी लखमा का साजिश का आरोप लगाया हैं।नक्सली विज्ञप्ति में सुकमा जिले के चिंतलनार थाना विम्पा कैंपों के पुलिस व अर्धसैनिक बलों द्वारा नक्सल उन्मूलन के नाम से संयुक्त अभियान चलाकर तिम्मापुरम मोरपल्ली, ताड़मेट्ला, पुलनपल्ली गांवों पर हमला करके ग्राम तिम्मापुरम के ग्रामीणें जो अपनी खेतों में मेड़ बांध रहें लोगों को घेराबंदी कर अंधाधुंध फायरिंग किये और निहत्थे मडक़म जोगा को पकडक़र हत्या किये है।
इसके अलावा 12 अन्य लोगों को पुलिस पकडक़र अपने साथ ले गए और पुलिस हिरासत में रखकर यातनाएं दे रहे हैं। वही नक्सलियों ने कुछ मांगे भी रखी है। जिसमे तिम्मापुरम फर्जी मुठभेड़ की न्यायिक जांच करें, दोषी पुलिस अधिकारियों व जवानों को सजा दो,पुलिस दमन व नरसंहार के खिलाफ व्यापक व जुझारू जनांदोलन का निर्माण करें,गिरफ्तार किये गये सभी ग्रामीणों को तुरंत व निशर्त रिहा करें। निर्दोष ग्रामीणों की हत्या अत्याचार एवं गिरफ्तार करना बंद करने की बात नक्सली विज्ञप्ति में लिखा है।