खेल डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में जारी है. खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम का बोल बाला रहा. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 बनाये थे. इसके जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की हालत ख़राब है. भारत ने दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 73 ओवर में 7 विकेट गवांकर 219 रन बनाए. जुरेल 20 और कुलदीप 17 रन बनाकर नाबाद हैं. इस पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले यशस्वी जयसवाल 73 रन की पारी खेल पवेलियन लौट गए.

India vs England 4th Test Day 2: बता दें, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसल किया था. इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 पर ऑल आउट हो गई. इसमें जो रूट ने जबरदस्त खेल दिखते हुए 122 रनों की नाबाद रहे. वहीँ रॉबिंसन ने 58 रन की पारी खेली. इन दोनो खिलाड़ियों के अलावा कोई भी इंग्लिश खिलाड़ी 50 का आंकड़ा नहीं छू पाया. वहीं भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. डेब्युटंट आकाशदीप ने 3 विकेट चटकाए. जबकि सिराज 2 और आर अश्विन ने 1 विकेट लिए.


