Trending Nowदेश दुनिया

तालाब से निकला ‘डरावना’ गांव, सदियों पुराने पुल की तस्वीरें आईं सामने!

नई दिल्ली: भीषण गर्मी की वजह से ब्रिटेन में तालाब और नदी सूखते जा रहे हैं. सूखे की वजह से करीब 70 साल से पानी के अंदर दफन एक गांव के अवशेष दिखने लगे हैं. वहां पर मौजूद एक सदियों पुराने पुल का भी लोग दीदार कर पा रहे हैं.

दरअसल, 1950 के दशक में बेटिंग्स नाम के एक छोट से गांव को बेटिंग्स तालाब के अंदर दफन कर दिया गया था. यह गांव वेस्ट यॉर्कशायर पेनिन हिल्स में था. इस गांव में सदियों पुराना एक पैकहॉर्स ब्रिज था. माना जाता है कि इसे मध्य युग में बनवाया गया था, जब ब्रिटेन पर विकिंग का कब्जा था. यह ब्रिज यॉर्कशायर और लंकाशायर को जोड़ता था.

village

साल 1956 में इस तालाब को वेकफील्ड नाम के एक शहर तक पानी पहुंचाने के लिए बनाया गया था. अब तालाब में पानी के घटते स्तर को देखते हुए यॉर्कशायर वाटर ने hosepipe बैन का ऐलान कर दिया है. मतलब आप घर में बागीचों में पानी डालने जैसे कामों के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

साल 1989 में इस इलाके से एक डेड बॉडी मिली थी. शख्स को सिर में गोली लगी थी. तब तालाब सूख जाने के बाद उसकी डेड बॉडी तालाब के तल में मिली थी. जांच के दौरान पता चला कि इस शख्स का नाम लॉरेंस विंस्टनली है और हत्या के समय वह 23 साल का था. हालांकि, इस मर्डर की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है. बता दें कि उस समय तालाब का पानी 12 मीटर नीचे चला गया था.

यॉर्कशायर वाटर ने बताया है कि मौजूदा समय में तालाबा का पानी 50 फीसदी से भी ज्यादा सूख चुका है. इसके बाद 27 सालों में पहली बार hosepipe बैन का ऐलान किया गया है.

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: