Trending Nowशहर एवं राज्य

सत्याग्रही किसानों के साथ चरवाहा समर्थन में बैठे हाइवे बंद, मवेशियों के साथ समर्थन में रहेंगे चरवाहा, जिलाधीश उद्योग पर स्थिति स्पष्ट करें: किसान मोर्चा

रायपुर । हाईवे स्थिति खैरझिटी, कौंवाझर, मालिडीह के कृषि भूमि, गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।

आज अखंड सत्याग्रह के 195 वें दिन खेती किसानी के बाद भी लगभग 40 किसान शामिल हुए। अखंड सत्याग्रह के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किसान नेता नंदलाल सिन्हा, तारेंद्र यादव उप सरपंच,कौशल जलक्षत्री,नंदलाल पटेल,बिषरू सिन्हा,सरजू यादव,नाथूराम सिन्हा, मोहन यादव,दसरथ सिन्हा,सदाराम ध्रुव ने किया।

अखंड सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को किसान नेता उदयराम चंद्राकर,तारेंद्र यादव उप सरपंच,नाथूराम सिन्हा,मोहन यादव, नंदलाल सिन्हा,श्रीमती राधबाई सिन्हा,ननकुनिया पारधी,सरस्वती वैष्णव,श्यामाबाई ध्रुव,बिसाहिन यादव आदि ने संबोधित किया।अखन्ड सत्याग्रह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान नेता उदयराम चंद्राकर ने कहा कि किसान आंदोलन का गढ़ महासमुन्द जिला के खैरझिटी कौंवाझर(तुमगांव)में चल रहा किसान आंदोलन पूरे छत्तीसगढ़ में लंबी लड़ाई लड़ने का इतिहास कायम किया।

इसके साथ ही यह भी इतिहास रचने जा रहा है कि कृषि भूमि में बिना पंचायत एवं ग्राम सभा के अनुमति के बिना उद्योग नहीं लग सकता।यह छत्तीसगढ़ सरकार को नीति बनाना ही होगा।तारेंद्र यादव उप सरपंच ने कहा कि आने वाली नई पीढ़ी की नेवाला छिनने और जिंदगी बर्बाद करने वाला,क्षेत्र के हरियाली और खुशहाली छिनने वाला करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट को किसी भी हालत में लगने नहीं देंगे।

नंदलाल सिन्हा ने कहा कि शासन प्रशासन किसानों की धौर्यता और अनुशासन को कमजोरी न समझे।आज हम लोगों के साथ चरवाहा भाइयों ने भी समर्थन दिया है।हम सत्याग्रहीयों ने संकल्प लिया है कि जब तक गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट को यहाँ से पूरी तरह से नहीं भगा लेंगे तब तक हमारा सत्याग्रह आंदोलन जारी रहेगा।

श्रीमती ननकुनिया पारधी ने कहा कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के मालिक और महासमुन्द जिला प्रशासन किसान भाई बहनों की सिधाई और संयम को देखा है।जिस समय हम अनुशासन तोड़ेगे तो भ्र्ष्ट उद्योगपति और जिला प्रशासन यहाँ टीक नहीं पाएंगे।राधबाई सिन्हा ने कहा कि इतनी लम्बी लड़ाई लड़ने के बाद भी जिला प्रशासन,स्थानीय जनप्रतिनिधि,विधायकों द्वारा भ्र्ष्ट उद्योगपति के सभी गैर कानूनी कारनामों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।महासमुन्द जिला में पूरा जंगल राज का बोल बाला है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: