Trending Nowदेश दुनिया

प्राचार्य ने जारी किया ये फरमान, अब भटक रहे ओपन परीक्षा दिलाने वाले विद्यार्थी

गंडई-पंडरिया। नए शिक्षा सत्र में स्कूल खुले अभी महज 4 दिन ही हुए हैं और स्कूल प्रबंधन की मनमर्जी सामने आई है। अब ओपन परीक्षा दिलाने वाले विद्यार्थी फार्म जमा करने के लिए भटक रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गंडई के शासकीय कन्या हाईस्कूल में पिछले दो साल से ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं का पेपर दिलाने वाले छात्रों के लिए कन्या हाईस्कूल को फार्म जमा करने और पेपर देने के लिए सेंटर बनाया गया है। मगर प्राचार्य ने फरमान जारी करते हुए 21 जून को ओपन परीक्षा दिलाने वाले छात्रों को सूचित किया है कि कि राज्य ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंडई से परीक्षा दिलाने की मंशा रखने वाले विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि शिक्षकों की कमी की वजह से इस केंद्र को बन्द किया जा रहा है। छात्र/छात्राओं की असुविधा के लिए खेद है। विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे अन्य संस्था से फार्म भरें।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: