डोसा दुकान चलाने वाले युवक की बदमाशों ने लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी, जाने पूरा मामला
बिलासपुर : बिलासपुर में एक डोसा दुकान चलाने वाले युवक की बदमाशों ने लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा निवासी रोहित सारथी तारबाहर थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड स्थित राजीव प्लाजा गेट के पास डोसा दुकान चलाता है। गुरुवार की सुबह उसके पास दो युवक नाश्ता करने आए। इस दौरान युवक बार-बार चटनी मांग रहे थे। बदमाशों ने उसे इसलिए पीट दिया, क्योंकि उसने चटनी देने से मना कर दिया था। बदमाशों ने पहले तो उसे जमीन पर पटक दिया था। इसके बाद घसीटते हुए उसे पीटा है। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
दोनों युवकों ने झगड़ा करते हुए अपने साथियों को बुला लिया। देखते ही देखते वहां पांच-सात युवक पहुंच गए। युवकों ने रोहित सारथी के साथ धक्कामुक्की करते हुए जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह जमीन में गिर गया। तब युवक उसे घेरकर लात-घूंसे मारने लगे। उधर, इस मारपीट की वीडियो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया है। ये भी बताया गया है कि दुकान के पास मारपीट करने के बाद बदमशा उसे किसी सूनसान जगह पर ले गए थे। वहां भी बदमाशों ने उसे खूब मारा है। जिससे वह घायल हो गया है। खुलेआम मारपीट कर बदमाश वहां से चुपचाप निकल गए। लेकिन, किसी ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही बीच बचाव किया।
तारबाहर TI देवेश राठौर ने बताया कि वायरल VIDEO को देखकर जांच की गई। सच्चाई सामने आने पर डोसा सेंटर संचालक को केस दर्ज कराने के लिए बोला गया। लेकिन, उसने FIR कराने से मना कर दिया। इधर, संचालक रोहित सारथी का कहना है कि मारपीट करने वाले युवक बदमाश हैं। आए दिन उनका यहां आना जाना लगा रहता है। उसे अपनी रोजी-रोटी चलानी है। वह पुलिस के चक्कर में पड़ना नहीं चाहता। वह केस दर्ज कराएगा तो युवक फिर से आकर मारपीट करेंगे। फिर उसे कौन बचाएगा।