विधानसभा में उठा कश्मीर रील फाइल का मामला

Date:

 

फिल्म को टैक्स फ्री करने के मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में कहा

फिल्म में जीएसटी लगती है जीएसटी केंद्र का मसला है हम केंद्र से मांग करते हैं कि पूरे देश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा सदन से प्रस्ताव पास होना चाहिए कि पूरे देश में इस फ़िल्म को टैक्स फ्री किया जाए

केंद्र से पहले टैक्स फ्री कराए हम भी टैक्स फ्री करेगे:- बघेल

मुख्यमंत्री ने सदन में सभी सदस्यों को आमंत्रित किया कि चलो एक साथ जाकर फिल्म देखते हैं
आज शाम को चले फ़िल्म देखने

भाजपा ने सदन में केंद्र से फ़िल्म के टैक्स फ्री करने ये प्रस्ताव पास करने की उठाई मांग

मुख्यमंत्री की बात का समर्थन कर सदन से प्रस्ताव पास करने की मांग

बृज मोहन अग्रवाल ने की मांग,,
बृज मोहन अग्रवाल ने प्रस्ताव रखने की मांग रखी
[16/03, 1:20 pm] Hasina Manhare: ध्यानाकर्षण के दौरान विपक्ष के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी के गोलबाजार के व्यापारियों से विकास शुल्क की वसूली किये जाने का मामला ।

इस मुद्दे पर जवाब देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने जवाब देते समय कहा 1857 में रायपुर नगर पालिका का निर्माण हुआ

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा मंत्री सदन में असत्य कथन दे रहे हैं नगर पालिका 1977 में बनी है । 1920 में देश आज़ाद ही नहीं हुआ था तो उन व्यापारियों को पट्टा किसने दिया ?

सदन में मंत्री शिव डहरिया के जवाब से विधायकों की छूटी हंसी ।

विधायक बृजमोहन ने कहा जमीन के नियम निर्धारित नहीं हुए हैं आज तक के इतिहास में इस तरह के आबंटन हुए है क्या ?

नगर पालिका हो या नगर निगम उनका उद्देश्य लोगो की सेवा करना है न कि पैसे कमाना , शासन 1 रुपये में जमीन दे रहा है और ये लोग ( सरकार ) उनसे पैसे कमाने की कोशिश कर रहे हैं .

ये बाजार रायपुर का ऐतिहासिक बाज़ार है हिंदुस्तान आज़ाद होने के बाद उस बाजार का नाम गांधी बाजार रखा गया है । इन बाजारों में सकरी गलियां है उनका भी रेट वही रख दोय जो रेट मालवीय बाजार और अन्य बड़े बाज़ारो का है ।

बृजमोहन ने पूछा क्या शासन उनसे नियमानुसार 2% टैक्स लेकर उन्हें जमीन फ्रीहोल्ड करेगी क्या ?

ये कानून तुगलकी कानून है व्यापारियों को तीनों मंजिलों का पैसा देना होगा ।

उस जमीन के विकास का पैसा स्मार्ट सिटी से लिया जाये और 2 % राशि लेकर जमीन का मालिकाना हक उन्हें दिया जाना चाहिए ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: सूखेदार वीरेंद्र तोमर कोर्ट में पेश, मिली 14 दिन की न्यायिक रिमांड…

CG BREAKING:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को लंबे समय...

Suspend News : मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही, तीन बीएलओ पर गिरी निलंबन की गाज …

Suspend News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में...

हाईकोर्ट का कड़ा रुख: दो IAS अधिकारियों को किया तलब, जानिए मामला …

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के दो बड़े IAS अफसरों की...