रायपुर। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) भर्ती के वेटिंग अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार 28वें दिन भी जारी है। नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अभ्यर्थी की अचानक तबियत बिगड़ गई।
धरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थियों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाने की मांग की, लेकिन आरोप है कि करीब डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रशासन ने उनकी समस्या से हाथ खड़े कर दिए हैं और स्वास्थ्य जैसी गंभीर स्थिति में भी कोई त्वरित मदद नहीं मिली।
स्थिति बिगड़ती देख प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी बेहोश साथी को इलाज के लिए खुद ही पैदल लेकर निकल पड़े। जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थियों को करीब 15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। इस दौरान पुलिस के साथ झूमा-झटकी की भी स्थिति बनी, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लंबे समय से वेटिंग लिस्ट से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
