तेंदुए के काल के साथ सात तस्कारो को दबोचा वन विभाग, गीदम वनपरिक्षेत्र अधिकारी सतीश घुरला ने मामले की पुष्टि की है
संवाददाता सम्मैया पागे
बीजापुर -: वन विभाग भाग की बड़ी कार्रवाई,तेंदुए की खाल के साथ 7 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक कारली के पास गीदम वन अमला ने तस्करों को पकड़ लिया. सभी तस्कर बाइक पर सवार थे. तस्करों के पास से तेंदुए के 4 खाल बरामद हुआ है.वनपरिक्षेत्र अधिकारी सतीश घुरला ने मामले की पुष्टि की है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के बफर क्षेत्र में एक बार फिर शिकारियों ने चार तेंदुओं का किया शिकार और गीदम के पास कारली में पकड़ाए प्रभारवाद के चलते इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान अब विलुप्तता की कगार पर शिकारीयो के हौंसले बुलंद लगातार हो रहा जंगली जानवरों का शिकार ।