जीवन में प्रेम का प्रवाह आपस में भाईचारा ही राम रसायन है : संदीप अखिल

Date:

The flow of love in life, brotherhood is Ram Rasayan: Sandeep Akhil

रायपुर। आशीर्वाद भवन में राम रसायन कार्यक्रम समाज में सामाजिक समरसता और सद्भाव के लिए आयोजित किया गया था जिसमें प्रख्यात प्रवक्ता मानस पथिक पंडित संदीप अखिल ने प्रभु श्रीराम के चरित्रों का आज के सामाजिक परिवेश के उदाहरण देते हुए जनमानस को प्रेरित किया ।कैसे श्रीराम ने समाज में शांति स्थापना के लिए ,अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए ,समाज के हर व्यक्ति को समभाव से देखने लिए जो आदर्श प्रस्तुत किए हैं उनका बहुत सुंदर चित्रण किया गया उनके द्वारा बताया गया कि आखिर भारत में ही श्री राम और कृष्ण का जन्म क्यों हुआ है भारत धर्म भूमि है और जब जब भारत धर्म की दूरी से भटका है तो कभी प्रभु श्री राम के रूप में तो कभी श्री कृष्ण के रूप में अवतार लेते हैं पश्चिम की सभ्यता के केंद्र में भोग है और भारत के केंद्र में धर्म है।

कार्यक्रम के आयोजक कुणाल शुक्ला और प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से एक वैचारिक अनुष्ठान की शुरुआत की गई है ऐसा कार्यक्रम बहुत कम देखने को मिलता है जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हो इसका बहुत अच्छा उदाहरण राम रसायन है ।कार्यक्रम में वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा विधायक अमितेश शुक्ला महापौर एजाज ढेबर सभापति प्रमोद दुबे प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी गिरीश दुबे सूर्यमणि मिश्रा प्रफुल्ल ठाकुर विकास तिवारी अजय गंगवानी नितिन भंसाली रॉकी दसवानी रितेश अग्रवाल दीपक अपर्णा त्रिपाठी वर्णिका शर्मा पल्लवी पांडे उपस्थित थे

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: ईडी ने चैतन्य बघेल की करीब ₹70 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की, शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई

BREAKING: रायपुर।ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री...

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...