Trending Nowशहर एवं राज्य

पीसीसी चीफ मरकाम के जन्मदिवस पर संवरे 3 बच्चों के चेहरे…

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा कोंडागांव के 3 कटे फ़टे होंठ वाले बच्चों का ऑपरेशन मुफ्त में कराया गया । प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के जन्मदिन के अवसर पर उनके विधानसभा क्षेत्र की 5 माह की बच्ची चंदेनी नेताम ग्राम धामनपुरी , कोंडागांव, 7 वर्षीय गंगोत्री व खंडूराम कोराम के विकृत होठों का ऑपरेशन डॉ सुनील कालड़ा द्वारा किया गया। महेन्द्र कोचर ने आगे बताया कि 5 माह की बच्ची चंदेनी के माता पिता राजुल व बबलू नेताम साथ थे । माँ राजुल ने कहा कि मेरी पहली संतान है व उसके कटे होंठ से मैं बहुत दुखी व परेशान हूँ । लेकिन डॉ सुनील कालड़ा से मिलकर संतुष्ट हूँ कि ऑपरेशन के पश्चात मेरी बेटी का चेहरा संवर जावेगा । चंदेनी भी अन्य बच्चों की तरह ही सुंदर हो जावेगी । पिता बबलू नेताम ने अपने विधायक श्री मोहन मरकाम को जन्मदिन की बधाई दी व आभार व्यक्त किया । विजय चोपड़ा ने बताया कि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कोचर द्वारा पिछले 38 वर्षों में लगातार विकलांगों की सेवा में अनेक कार्य किये जा रहे हैं । हाथ पैर कटे विकलांग भाई बहनों को कृत्रिम हाथ पैर का निर्माण कर वितरण किया जाता है । गूंगे बहरों को श्रवण यन्त्र , अन्य विकलांग व्यक्तियों को वैशाखी ,  ट्राइसिकल , व्हीलचेयर आदि का सहयोग प्रदान किया जाता है।

 

Share This: