देश दुनियाTrending Now

एकतरफा प्यार में पागल युवती के कारनामे: 11 राज्यों को 21 बार भेजी बम ब्लास्ट की धमकी, पुलिस गिरफ्तार

अहमदाबाद : एकतरफा प्यार में पागल युवती रेनी जोशिल्डा ने लड़के को फँसाने के लिए 11 राज्यों के अधिकारियों को 21 से भी अधिक बार ई-मेल के जरिए बम ब्लास्ट की धमकी दे डाली। रोबोटिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी रेनी डेलॉइट नाम की MNC कंपनी में सीनियर कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत थी। अहमदाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

पुलिस की पूछताछ में रेनी ने बताया कि चेन्नई के रहने वाले के दिविज प्रभाकर से वह प्यार करती थी। हालाँकि दिविज ने फरवरी 2025 में किसी और लड़की से शादी कर ली तो रेनी ने उससे बदला लेने की ठानी। उसने दिविज के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाई और बम की धमकी के मेल भेजने शुरू किए। इनमें अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जिम्मेदारी लेने वाला फेक मेल भी शामिल था।

मई के महीने में तीन बार जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। 9 मई को जयपुर मेट्रो को बम से उड़ने की धमकी दी गई। इसके बाद 13 मई को एक और ईमेल भेजा गया जिसमें बम की धमकी के साथ 2003 के हैदराबाद के होटल में हुए एक रेप केस में न्याय की माँग की गई थी। इसी तरह 11 अन्य राज्यों में भी बम ब्लास्ट की धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, खुद को ट्रैक होने से बचान के लिए अपने काम को रेनी डार्क वेब के जरिए अंजाम देती थी। अहमदाबाद में रेनी के पकड़े जाने के बाद अन्य राज्यों ने पुलिस से संपर्क किया है।

 

Share This: