दूरदर्शन के डी डी नेशनल चैनल पर स्वराज-भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा सीरियल का प्रसारण किया जाएगा 14 अगस्त से

Date:

रायपुर। दूरदर्शन के डी डी नेशनल चैनल पर स्वराज-भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा सीरियल का प्रसारण 14 अगस्त से किया जाएगा । प्रत्येक रविवार रात 9 से 10 बजे प्रसारित होने वाले 75 एपिसोड के इस सीरियल में स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों के बलिदानों की बहुत सी सुनी अनसुनी कहानियां पिरोई गई है। यह जानकारी आज एक पत्रकार वार्ता में रायपुर दूरदर्शन केंद्र के निदेशक इस के देव हरे सहायक निदेशक सुनील शिंगवेकर कार्यक्रम प्रमुख पी के श्रीवास्तव ,सहायक निदेशक समाचार डॉक्टर मनोज सोनोने और पत्र सूचना कार्यालय के कार्यालय प्रमुख सुनील तिवारी ने दी। उन्होंने बताया है कि इस सीरियल को 20 अगस्त से दूरदर्शन के प्रादेशिक चैनलों पर रात 8 से 9 बजे और आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों में हर शनिवार दोपहर 11 बजे प्रसारित किया जाएगा सप्ताह के दौरान एपिसोड का पुनः प्रसारण भी किया जाएगा । स्वराज सीरियल की अंग्रेजी भाषा के अलावा नौ क्षेत्रीय भाषाओं तमिल, तेलुगु ,कन्नड़, मलयालम मराठी,गुजराती,ओड़िया,बंगाली और असमिया भाषा ओ में भी डबिंग की गई है । सीरियल का निर्माण उच्च गुण वत्ता के साथ गहन शोध के बाद किया गया है ।

इस सीरियल का आरंभ उस दौर से होता है जब 1498 में वास्को डी गामा ने भारत की धरती पर कदम रखा था। फिर पुर्तगालियों फ्रांसीसियों डच और अंग्रेजो ने भारत में उपनिवेश स्थापित करने के प्रयत्न किए।उस दौर से आरंभ होकर भारत के आज़ाद होने तक के संघर्ष और स्वाधीनता के नायकों की गौरव गाथा को इस सीरियल में संजोया गया है । खास बात यह है कि इस कहानी में केवल मंगल पांडेय रानी लक्ष्मी बाई ओर भगत सिग जैसे नायकों के किस्से ही शामिल नहीं है बल्कि इस सीरियल में अनसुने और भूले बिसरे नायकों और वीरांगनाओ जैसे रानी अबाक्का बक्शी जगबंधु तिरोट सिंह कान्हो मुर्मू शिवप्पा नायक कान्हा जी अग्रे रानी गड़ दिनलू और तिलका मांझी वीर योद्धाओं की कहानियां शामिल है । इसके अलावा चार नय सीरियल डी डी नेशनल पर आ रहे है। कारपोरेट सरपंच महिलाओं के शक्तिकरण को तो ये दिल मांगे मोर और जय भारती देश प्रेम पर आधारित है । सूर्या का एकलव्य एक म्यूजिक रिएलिटी शो है ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related