Trending Nowशहर एवं राज्य

तीन कुत्तों को लेकर कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचा शराबी, गाली-गलौज कर वैक्सीनेटर को पीटा, केस दर्ज

कोरबा: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगरबहार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक शराबी तीन कुत्तों को लेकर कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंच गया. इतना ही नहीं कुत्तों को वैक्सीन लगाने का कोई आदेश नहीं आने की बात कहने पर वह गुस्सा हो गया. वैक्सीनेटर पर झपट पड़ा और कहा कि कुत्तों को कोरोना वायरस का टीका लगाना ही होगा. स्वास्थ्यकर्मियों और शराबी के बीच जमकर विवाद हो गया. बात गाली गलौज और हाथापाई तक भी पहुंच गई. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर आयुष ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी है. पुलिस ने शराबी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगरबहार में अजीबोगरीब मामलाये है पूरी घटना: ग्रामीण रामायण सिंह गांव के 3 लावारिस कुत्तों को कोविड का टीका लगवाने को लेकर धमक पड़ा. महिला चिकित्सा स्टॉफ ने जब कहा कि यहां जानवरों को नहीं इंसानों को टीका लगाया जा रहा है. तब रामायण सिंह मंझवार ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया. रामायण की इस हरकत से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा और टीका लगवाने पहुंचे ग्रामीण भयभीत होकर वहां से चले गए. सूचना पर कुछ अधिकारी भी यहां पहुंचे लेकि समझाना काम नहीं आई. रामायण जाते-जाते फिर आऊंगा कहकर धमका गया. इस घटना से भयभीत होकर मेडिकल स्टॉफ ने प्रदर्शन किया.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगरबहार के प्रभारी डॉक्टर दिनेश कुमार धनगर ने बताया कि “शराबी हमारे स्वास्थ्य केंद्र में आ धमका और कुत्तों को व्यक्ति लगाने के हित करने लगा. हमने उससे कहा कि वैक्सीन जानवरों को नहीं दिया जा सकता. उससे झूमा झटके शुरू कर दी. जमकर बवाल काटा. जिसके कारण हम असुरक्षित महसूस कर रहे हैं या महिला स्टाफ भी नौकरी करती हैं. अब हमें सुरक्षा चाहिए बिना सुरक्षा के यहां काम करना संभव नहीं है

बालको थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक ने बताया कि “पीएचसी के लैब टेक्निशियन शैलेन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट पर रामायण मंझवार के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. शिकायत मिली थी कि वह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कुत्तों को वैक्सीन लगाने की जिद कर रहा था. जिसके विरोध में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Share This: