रायपुर. राजधानी रायपुर के एक आर्थोपेडिक डॉक्टर को महिला द्वारा ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है. ये महिला मूलतः मनेंद्रगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है.
चिकित्सा विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो कु. निखत परवीन शबरी नाम की एक महिला ने राजधानी के डॉ शंभुनाथ बनर्जी वर्मा को वाट्सअप ब्लैकमेल कर मैसेज कर 5 लाख रुपए की मांग की. पैसे न देने के एवज में किसी मामले में फंसाने की धमकी और मीडिया तक पहुंचने की भी धमकी डॉक्टर को दी.
