राजधानी में शिक्षित बेरोजगारों की उमड़ी भीड़ ने 5 लाख नौकरियाँ और 15 लाख रोजगार देने के झूठ को किया सरेआम बेनकाब – सुन्दरानी

Date:

रायपुर। भाजपा रायपुर शहर जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चंद सुन्दरानी ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाने वाली अस्थायी नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करने राजधानी में शिक्षित बेरोजगारों की उमड़ी भीड़ ने प्रदेश सरकार के 05 लाख नौकरियाँ और 15 लाख रोजगार देने के झूठ को सरेआम बेनकाब कर दिया है। श्री सुन्दरानी ने कहा कि बेरोजगारी से शिक्षित युवा इतने अधिक संत्रस्त हैं कि मंगलवार को राजधानी में 202 पदों पर होने वाली इन अस्थायी नियुक्तियों के लिए लगभग 05 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना गाइडलाइन तक की परवाह नहीं की और जान दाँव पर लगाकर आवेदन जमाकर यह नौकरी हासिल करने की जद्दोजहद में जूझते रहे।
सुन्दरानी ने कहा कि सिर्फ 202 पदों के लिए 05 हजार से ज्यादा युवकों की उमड़ी भीड़ के बाद प्रदेश सरकार की विश्वसनीयता ही संकट में पड़ गई है। श्री सुन्दरानी ने सवाल किया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की यह कैसी सरकार है, जो भारी-भरकम बहुमत के साथ मिले जनादेश के बावजूद प्रदेश के शिक्षित युवकों से झूठ बोल रही है, उनके साथ खुली धोखाधड़ी कर रही है। 15 लाख रोजगार देने और शिक्षित, युवाओं को 05 लाख नौकरियाँ देने का झूठ फैला रही है। प्रदेश सरकार के इस झूठ का पर्दाफाश मंगलवार को ही 202 पदों के लिए 05 हजार से ज्यादा युवकों की भीड़ ने कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इस बात पर शर्म से गड़ जाना चाहिए कि प्रदेश के मजबूर युवा नौकरी, वह भी अस्थायी नौकरी, के लिए कोरोना संक्रमण के फैलाव के बावजूद अपनी जान को दाँव पर लगा दिया, ताकि उनके घरों में दो जून चूल्हा जल सके। प्रदेश सरकार इतना ज्यादा झूठ इसीलिए कह रही है क्योंकि प्रति बेरोजगार 90 हजार रुपए (कुल 09 हजार करोड़ रुपए) तक जा पहुँचा बेरोजगारी भत्ता देने की अपनी जिम्मेदारी से मुँह चुरा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाहे अपने वादे से लाख मुकर जाए, लाख झूठे आँकड़े देकर युवकों के साथ छल-कपट कर ले, लेकिन सच सामने आ ही जाता है और मंगलवार को युवा बेरोजगारों की उमड़ी भीड़ ने इस नाकारा और निकम्मी प्रदेश सरकार को सच का आईना दिखा दिया है। प्रदेश की जनता से साथ धोखाधड़ी करने की सजा देना प्रदेश की जनता बखूबी जानती है और कांग्रेस की इस प्रदेश सरकार को वादाखिलाफी, धोखाधड़ी और छल-कपट की प्रदेश का हर संत्रस्त वर्ग ऐसी सजा देगा कि इतिहास के कूड़ेदान में अपने राजनीतिक वजूद के लिए कांग्रेस और उसकी यह प्रदेश सरकार बिलबिलाती नजर आएगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...